उत्तरकाशी।
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 5 नवम्बर को अन्नकूट पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु आगामी छह माह तक मुखीमठ मुखवा में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे।
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवम्बर को अन्नकूट पर्व पर 11 बजकर 45 मिनट पर वैदिक मंत्रोचारण व विधिवत पूजा अर्चना के साथ बंद कर दिए जाएंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने बताया कि दीपावली के अगले दिन अन्नकूट पर्व पर 11 बजकर 45 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद 11 बजकर 51 मिनट पर मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम से मारकंडेय स्थित चण्डीदेवी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। जहां रात्री विश्राम व जागरण करने के बाद अगले दिन मां गंगा की डोली हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में प्रस्थान कर दोपहर तीन बजे तक मुखवा गांव पहुंचेगी। जिसके बाद देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु आगामी छह माह तक मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखीमठ मुखवा में मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, अरूण सेमवाल, हरीश, संजीव आदि थे।