गंगोत्री धाम में रविवार से होंगे मां गंगा के श्रृंगार दर्शन, जानिए रहस्य

गंगोत्री

Uttarakhand

गंगोत्री धाम में रविवार से श्रद्धालु मां गंगा के होंगे श्रृंगार दर्शन कर सकेंगे। दरअसल, धाम के कपाट खुलने के दिन से लेकर गंगा सप्तमी से पूर्व तक मंदिर के गर्भ गृह में मां गंगा के निर्वाण दर्शन होते हैं। लेकिन गंगा सप्तमी के दिन मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान मां गंगा सहित सभी मूर्तियों का श्रृंगार किया जाता है। ऐसे में रविवार को गंगा सप्तमी पर पूजन के बाद श्रृंगार किया जाएगा। इसके लिए मंदिर समिति ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

गंगोत्री मंदिर में मां गंगा के दर्शनों का रहस्य कम ही लोग जानते होंगे। दरअसल, कपाट खुलने के दिन से लेकर गंगा सप्तमी से पूर्व तक मंदिर के गर्भ गृह में मां गंगा के निर्वाण दर्शन होते हैं। गंगा सप्तमी के दिन से दीपावली तक देवी के श्रृंगार रूप में ही दर्शन होते हैं।

रविवार को पड़ रही गंगा सप्तमी पर सुबह माँ गंगा का श्री सूक्त और पुरुष सूक्त से महाभिषेक के बाद हवन किया जाएगा। इसके बाद गंगा जी का हलवा-पुरी, केसरी चावल आदि से भोग लगाया जाएगा। साथ ही गंगा सहस्त्रनाम, गंगा लहरी, गंगा स्त्रोत का पाठ किया जाएगा। मंदिर में सभी ध्वजा नई चढ़ाई जाएंगी।

मंदिर समिति के पूर्व सचिव दीपक सेमवाल ने बताया कि गंगा सप्तमी के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *