“गौमाता राष्ट्र माता” प्रतिष्ठा आन्दोलन: गौमाता को राष्ट्र माता का कानूनी दर्जा की मांग को लेकर महारैली

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई दिल्ली: “गौमाता राष्ट्र माता” प्रतिष्ठा आन्दोलन राष्ट्रमाता गौमङ्गलं अभियानं समिति के तत्वावधान मे 20 नवम्बर 2023 को ऐतिहासिक रामलीला मैदान मे लाखों की संख्या मे “गौमाता राष्ट्र माता ” प्रतिष्ठा के अग्रदूत गौकृपाकांक्षी गोपाल मणी महाराज के आह्वान पर हुआ। इस प्रतिष्ठा आन्दोलन को सफल बनाने के लिए देश के अनेक राज्यों से महामण्डलेश्वर साधु-संत एवं गौरक्षक गौ भक्तों ने हिमालय, पंजाब, चण्डीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, विहार, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, झारखंड, तेलंगाना आदि राज्यों से आकर इसमे समर्थन दिया। सनातन धर्म के सर्वोच्च र्धमाधिकारि चारों पीठों के शंकराचार्यों के आशीर्वाद से ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अनन्तश्री विभूषित अविमुक्तेश्वरान्नद ने इस गौप्रतिष्ठा आन्दोलन की अध्यक्षता की जिसमे सम्पूर्ण भारत की धर्म सभा द्वारा गौमाता को राष्ट्र माता के पद से शुसोभित किया गया।गोपाल मणी महाराज जी के इस संकल्प की सभी शंकराचार्यों द्वारा सराहना की गयी और सरकार से अविलम्ब कानूनी तौर पर इसको अमलीजामा पहनाने के लिए आग्रह किया गया ।सम्पूर्ण सनातनी हिन्दु समाज अपना आनेवाला संवत्सर गौसंवत्सर के रूप मे मनाने जा रहा है। अतः सरकार भी इससे पूर्व इसकी कानूनी घोषणा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *