गजा हादसा: देवदूत बनकर आए ग्रामीण, खाई से बोरी और स्ट्रेचर की मदद से निकाला घायल को

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी। 

दिन सोमवार, स्थान निकट पसर खेत, समय शाम करीब साढ़े चार बजे। स्कूटी हादसे में एक घायल की मदद के लिए चीखें सुनकर हर कोई स्तब्ध था। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। फावड़ा-बेलचा लेकर लोग मदद को पहुंच गए। देखते ही देखते मौके पर पहुँचे लोग बचाव कार्य में जुट गए। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने घायल को गहरी खाई से निकाला।

पसर के पूर्व प्रधान जोत सिंह रावत और क्षेत्र पंचायत सदस्य ओदाड़ा राकेश रावत ने बताया कि तहसील गजा क्षेत्र अंतर्गत गजा-तमियार पसरखेत मोटर मार्ग पर सोमवार शाम को पसरखेत के समीप एक स्कूटी सड़क से नीचे खाई में गिर गई। तभी आस-पास के ग्रामीणों ने सुना कि कोई चीखकर मदद के लिए गुहार लगा रहा है। तभी ग्रामीणों ने देखा कि एक घायल व्यक्ति चीख रहा है। जिस पर कई ग्रामीण घायल की मदद को दौड़े। इसी बीच 108 मौके पर पहुँची। मदद को आगे बढे ग्रामीणों के सामने घायल तक पहुँचना टेढ़ी खीर हो गया। दरअसल, खड़ी पहाड़ी में हादसा होने के कारण घटना स्थल तक पहुँचने के लिए रास्ता नहीं था। जिस पर ग्रामीणों ने फावड़ा-बेलचा की मदद से जमीन पर पांव टेकने के लिए रास्ता बनाया। बड़ी मुश्किल से लोग घायल तक पहुँचे। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने पहले कुछ दूरी तक बोरी के सहारे खाई से निकाला। उसके बाद सीधा रास्ता आने के बाद स्ट्रेचर की मदद से ग्रामीण घायल को सड़क तक लाए।

पसर के पूर्व प्रधान जोत सिंह रावत और क्षेत्र पंचायत सदस्य ओदाड़ा राकेश रावत ने बताया कि स्कूटी में दो लोग सवार थे। एक स्कूटी के साथ गहरी पहाड़ी में गिर गया था, जिसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा छिटककर पहाड़ी में ही अटक गया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने हादसे में मृतक को भी गहरी खाई से निकाला। तहसील प्रशासन ने बताया कि घायल को एम्स रेफर किया गया है। 

इस दौरान घायल को निकालने वालों में गाँव के कपिल गैरोला, बेताल सिंह रावत, कमल सिंह, प्रेम सिंह रावत, वीरेंद्र रावत आदि का सहयोग था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *