सुप्रभातम्: नववर्ष पर दृढ़ इच्छाशक्ति से लें नए संकल्प

हर किसी की उम्मीद है कि साल 2023 खुशियों से भरा हुआ हो। अच्छे जीवन और बेहतर सेहत की तरफ कदम बढ़ाने के लिए आप भी इस साल कुछ प्रण ले सकते हैं।


हिमशिखर धर्म डेस्क

Uttarakhand

नए साल का स्वागत लोग नई उम्मीदों व आशाओं से करते हैं। लोगों की उम्मीद होती है कि आने वाला साल खुशियों से भरा होगा। हालांकि साल की बेहतर बनाने के लिए कुछ प्रयास आपको खुद भी करने पड़ते हैं। इसीलिए नए साल की शुरुआत में कुछ संकल्प लेना का चलन है। यह संकल्प लोगों को नए साल की शुरुआत के साथ ही उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। जीवन में बदलाव लाने और कुछ अच्छा हासिल करने के लिए खुद को प्रोत्साहित करते हुए फैसले लेते हैं। साल भर अपने लिए फैसले पर अडिग चलने के लिए संकल्प लेते हैं। नए साल के संकल्प केवल कपल या बड़े उम्र के लोग ही नहीं ले सकते, बल्कि इस तरह के संकल्प बच्चों को भी लेने चाहिए। माता पिता को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए नए साल के दृढ़ संकल्प के बारे में बताना चाहिए।

नए साल की वो घड़ी भी आ गई जब कुछ छोड़ना है और कुछ नया पकड़ना है। यानी साल पूरा होने जा रहा है। लोगों के अहंकार ने इस वर्ष को बहुत प्रभावित किया है। तो क्यों न हम निरहंकारी होकर नए वर्ष में प्रवेश करें। निरहंकार होने का खेल बहुत बारीक है। अगर कोई व्यक्ति निरहंकारी है और हम उसकी परीक्षा लेना चाहें तो उससे कहिए कि आपसे भी बड़ा एक निरहंकारी हमें मिला था।

बस यहीं से वो गड़बड़ा जाएगा, क्योंकि उसको भी लगता है कि मुझसे आगे कोई कैसे निकल सकता है। फिर भले ही मामला निरहंकारिता का हो। इसलिए नए वर्ष में एक संकल्प लें कि जितने भी काम करेंगे, करना तो दुनियादारी में है, लोगों का सहयोग भी लेना है पर चौबीस घंटे में थोड़ा समय खुद पर भी बिताना है।

खुद को समझाना है कि जब हम भीतर उतरें तो अपने होने को जान जाएं। और हम ही काफी हैं, दूसरों की भीड़ भीतर न लाएं। हमारे भीतर कोई दूसरा होगा तो वो सिर्फ परमात्मा होगा। हम दुनिया की तराजू में खुद को नहीं तौलेंगे। परमात्मा की दृष्टि में खुद का मूल्यांकन करेंगे। नए साल में यह इरादा बड़े काम आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *