फैंस के लिए खुशखबरी: दून में चलेगा सचिन-ब्रायन का बल्ला, दिग्गज पहुंच रहे आपके शहर

देहरादून

Uttarakhand

उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों की बड़ी खबर है। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, के साथ ही ब्रायन लारा, शेन वाॅटसन और राॅस टेलर जैसे दिग्गजों को भी दून के मैदान पर जलवे दिखाएंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत 21 सितंबर से होने जा रही है।

21 से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के छह मुकाबले रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

10 सितंबर से कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स समेत आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका आयोजन एक निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है। सीरीज के छह मैच देहरादून में खेले जाएंगे। सभी मैचों के जरिये लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी।

मैचों के टिकट की बुक माय शो पर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के मैच होंगे। स्टेडियम का संचालन कर रही कंपनी से जुड़े पदाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि स्टेडियम में होने वाली सीरीज के शेड्यूल की जानकारी मिली है।

इस दिन होंगे मैच

21 सितंबर : वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स।

Uttarakhand

22 सितंबर : इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स।

23 सितंबर : ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स।

24 सितंबर : इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स।

25 सितंबर : श्रीलंका लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स।

Uttarakhand

25 सितंबर : ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *