खुशी के पल : विनोद डोभाल विन्नी को मिला ‘भारत माता अभिनंदन’ सम्मान

देहरादून

Uttarakhand

युवा कवि, लेखक व समाज सुधारक विनोद डोभाल विन्नी को भारत माता अभिनंदन सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान भारत माता अभिनन्दन संगठन द्वारा उनकी अनुकरणीय सामाजिक सेवाओं एवं समाज सुधार हेतु उत्कृष्ट लेख व कविताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिया गया। संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरषोत्तम दास मित्तल, राष्ट्रीय सचिव मधु मित्तल, राष्ट्रीय प्रभारी ऋतू गर्ग एवं राष्ट्रीय संरक्षक डॉ . प्रशांत गायकवाड़ द्वारा उन्हें सम्मान पत्र आदि भेंट किया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand
Vinod Dobhal

गौरतलब है कि “भारत माता अभिनंदन संगठन” द्वारा देश विदेशों में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया जाता है । सम्मान पाने के बाद विनोद डोभाल विन्नी ने संदेश दिया कि समाज के लिए बिना सोर मचाए बेहतर करते रहो … नेक नजरें कहीं ना कहीं से हमपर नजर रखती हैं । उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यक्रम आयोजक लखीमपुर खीरी (उ.प्र.) के सुप्रसिद्ध लेखक गोविंद गुप्ता जी (जिनके नाम काव्यकृति में 8 विश्वरिकार्ड दर्ज हैं) का सुक्रिया अदा किया और कहा कि इस सम्मान से मेरे सामाजिक कार्यों व लेखनी को और अधिक शक्ति मिलेगी ।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *