हरिद्वार।
उत्तराखंड की धर्मनगरी कहे जाने वाले हरिद्वार में हज़ारों नहीं बल्कि लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम गुरुवार को उमड़ने वाला है।गंगा दशहरा के पावन मौके पर यहां परंपरा के अनुसार बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान और दान आदि करने के लिए घाटों का रुख कर रहे हैं। बुधवार से ही इस पर्व को मनाने के लिए नगर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था और 9 अप्रैल की अलसुबह से ही हर की पैड़ी समेत कई घाटों पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
गंगा दशहरा के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने तड़के सुबह से ही पुण्य की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी। हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयघोष के साथ श्रद्धालु गंगा पूजन स्नान और ध्यान करने के बाद दान पुण्य भी कर रहे हैं। मोक्ष की कामना के साथ लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं कहना है कि भारतवर्ष से कोरोनावायरस जल्द से जल्द समाप्त हो ऐसी गंगा मैया से मनोकामना की है।