हरिद्वार
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वरदास ने कहा कि कुंभ मेला नहीं बल्कि यह सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। कहा कि ज्योतिष गणना के आधार पर कुंभ महापर्व की शुरूआत होती है। उन्होंने कहा कि कुंभ अपनी तय अवधि तक चलेगा।
शुक्रवार को श्रीमहंत महेश्वरदास ने कहा कि अखाड़ा की ओर से किए जा रहे सारे धार्मिक आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना सभी का दायित्व है। हर साधु-संत को कोरोना के लिहाज से तय नियमों का पालन करना चाहिए। कहा कि 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के दिन शाही स्नान के बाद ही कुंभ का समापन होगा। कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए अखाड़ा की छावनी लगी रहेगी। कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार को गंभीरता से उपाय करने चाहिए।