स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकारी आपस में रखें समन्वयः रावत

हरिद्वार:  मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी. रविशंकर एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने सोमवार को देर रात्रि में मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) के सभागार में महाशिव रात्रि पर्व एवं शाही स्नान के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

Uttarakhand

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि वर्तमान में देश को कोविडकृ19 की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जिसके मददेनजर भारत सरकार ध्राज्य सरकार द्वारा जो एसओपी जारी की गयी है, का पूर्णरूपेण अनुपालन कराया जाये। उन्होंने कहा कि एसओपी का पालन कराने में कोई भी कोताही न बरतें तथा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।

दीपक रावत ने कहा कि महाशिवरात्रि शाही स्नान को गंभीरता से लें, जो श्रद्धालु शहर में आ चुके हैं और होटल, धर्मशालाओं, लॉज आदि में ठहरे हैं, उनकी कोविड जांच की जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 टीमों का गठन किया गया है। टीम के साथ दो पुलिसकर्मी भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे।

मेलाधिकारी ने कहा कि सीसीआर में वॉररूम स्थापित किया जाये, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान के दौरान सभी घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही शतकृप्रतिशत मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बार्डर पर सख्ती बढ़ायें तथा बार्डर पर ही श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन और रैंडम जांच की भी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि होटलध्धर्मशालाओं आदि में उनके मालिक से यह पता किया जाए कि कितने यात्री रूके हैं।

कितने यात्रियों ने कोविड नेगीटिव जांच रिपोर्ट दी है। यदि होटलध्धर्मशालाओं आदि के मालिक की ओर से यात्रियों से बिना ब्यौरे के रूम दिया गया है, तो उनका चालान किया जाये।

Uttarakhand

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि कोविड उत्तराखंड ही नहीं बल्कि हर प्रदेश के लिये एक चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए हमें आपस में समन्वय स्थापित करते हुये कोविडकृ19 से सम्बन्धित एसओपी का पालन सुनिश्चित कराते हुये शान्तिपूर्ण ढंग से महाशिवरात्रि स्नान पर्व को सम्पन्न कराये।

सी. रविशंकर ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि कोविडकृ19 के प्रसार को रोकने के लिये (कोविड एप्रोपिएट विहैवियर) मास्क का उपयोग, सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क रास्ता साफकृसफाई आदि को दुरूस्त रखने का पूरा उत्तरदायित्व सेक्टर मजिस्ट्रेट का होगा।

जिलाधिकारी ने सेक्टर स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने सेक्टर में सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुये यात्रियोंध्श्रद्धालुओं का अधिक से अधिक कोविडकृटेस्ट निजी व सरकारी चिकित्सकों से कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई व्यत्तिफ जांच के दौरान कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो एसओपी में दिये गये निर्देशों के क्रम में तत्काल कार्रवाई करें।

Uttarakhand

इस अवसर पर एसएसपी कुम्भ जन्मजेय खंडूडी, अपर मेलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, किशन सिंह नेगी, दयानंद सरस्वती, सीओ प्रकाश देवली सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *