टिहरी: मनरेगा की शिकायत पर हेल्पलाईन नम्बर शुरु, होगी त्वरित कार्रवाई

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि जनपद टिहरी में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अन्तर्गत अपने-अपने विकासखण्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत को हेल्पलाईन नम्बर/वाट्सएप्प नम्बर पर दर्ज करवाकर निस्तारित करवा सकते हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

उन्होंने कहा कि विकासखण्ड भिलंगना हेतु हैल्प डेस्क में तैनात मनरेगा कार्मिक के हेल्पलाईन नम्बर/वाट्सएप नम्बर 9997160644, कीर्तिनगर में 8476880501, देवप्रयाग में 7500607900, जाखणीधार में 7456999764, प्रतापनगर में 8077360771, चम्बा में 8077140195, जौनपुर में 9557864749 व 9528309402, थौलधार में 9458964521 तथा नरेन्द्रनगर में 8077640494 पर कॉल कर समस्या का निस्तारण करवाया जा सकता है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *