हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि यहां एक मंदिर के पुजारी पर 21 साल की लड़की की हत्या करने का आरोप लगा है।
हिम शिखर ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश: ऊना जिले के जाडला कोयड़ी में एक पुजारी पर छात्रा की हत्या कर शव मंदिर परिसर में दबाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पुजारी ने एमकाॅम की एक छात्रा (21) पर लोहे की रोॅड से हमला कर उसे मार दिया और शव प्लास्टिक की बोरी में डालकर मंदिर (आश्रम) परिसर के पीछे जमीन में दबा दिया। इस घटना के बाद से संतों और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के थाना गगरेंट के तहत गांव जाडला कौड़ी में 21 वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया है। यह मामला दो दिन पूर्व का है। लड़की 3 अप्रैल को घर से लापता थी। परिजनों ने 4 अप्रैल को पुलिस में इस युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने शक के आधार पर जब मंदिर के पुजारी से पूछताछ की तो उसने माना की कि उसने लड़की को मारकर मंदिर के पीछे दबा दिया है। घटना के बाद भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह से सुरक्षा घेरा बनाकर आरोपित को थाना तक पहुंचाया।
रसिक महाराज ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
नृसिंह पीठाधीश्वर रसिक महाराज का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव में एक मंदिर के पुजारी ने इस घटना को अंजाम दिया है। कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि भगवा चोले बदनाम करने वाले ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस घटना के बाद से हम सभी को सबक लेना चाहिए। किसी भी धार्मिक स्थल या अन्य संस्थानों में भी लोगों को नियुक्त करते समय उसकी पूरी तहकीकात करनी चाहिए। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।