स्वामी रामतीर्थ परिसर शिक्षा संकाय ने हिंदी दिवस मनाया

Uttarakhand

नई टिहरी

स्वामी रामतीर्थ परिसर के शिक्षा संकाय विभाग की ओर से हिंदी दिवस पर कार्यक्रम अयोजित किया गया। इस दौरान विभाग की वार्षिक योग सन्देश पत्रिका का भी डिजिटल माध्यम से विमोचन किया गया।

मंगलवार को परिसर के निदेशक प्रो. ए.ए. बौडाई ने पत्रिका का विमोचन करते हुए हिंदी को व्यवहारिक रूप से अपनाने पर बल दिया। गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और शिक्षा संकाय बादशाहीथौल के द्वारा योग सन्देश पत्रिका के विमोचन के लिये बधाई दी।

Uttarakhand

एस आर टी परिसर के पूर्व निदेशक प्रो. आरसी रमोला ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. सीमा धवन प्रो. गीता खंडूरी, प्रो अनिल नौटियाल, शिक्षा संकाय एस आर टी विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता गोदियाल, डॉ. आलोक कुमार यादव, डॉ अपर्णा सिंह, डॉ रमेश राणा, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ आसू रोलेट, डॉ पवन कुमार, डॉ कौशल किशोर बिजल्वाण, डॉ दीवान सिंह राणा व समस्त शोधकर्ता व बी एड के प्रशिक्षु मौजूद रहे।

Uttarakhand

शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष प्रो.सुनीता गोदियाल ने सभी बी एड के प्रशिक्षुओ को इस नई पहल के बधाई दी और कहा कि आगे भी इसी प्रकार की गतिविधियों को समय समय पर किया जाना चाहिए।

Uttarakhand

One thought on “स्वामी रामतीर्थ परिसर शिक्षा संकाय ने हिंदी दिवस मनाया

  1. बिना योग के हमारा जीवन अस्वस्थ है । इसलिए हमें हर दिन अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। ताकि हम अपने मानसिक संतुलन तथा शारीरिक संतुलन को अच्छे से बना सके।और अपना जीवन निर्वाह ठीक प्रकार से कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *