हिंदू नववर्ष: हिन्दू नव संवत्सर के राजा व मंत्री होंगे मंगल, जानिए कैसा रहेगा ग्रहों का मंत्रिमंडल

Uttarakhand

पं. उदय शंकर भट्ट
हिम शिखर ब्यूरो।

हिन्दू नववर्ष यानी की नव संवत्सर की शुरूआत इस बार 13 अप्रैल से होगी। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि के शुरूआत के साथ ही नव संवत्सर भी प्रारंभ हो जाता है। नवसंवत्सर 2078 के साथ ही मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे।

सनातन धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस समय नव-संवत्सर 2077 चल रहा है, इसका नाम प्रमादी है। पुराणों में कुल 60 संवत्सरों का उल्लेख है। बता दें संवत्सर की अवधि 12 महीने की होती है। सूर्य सिद्धात के मुताबिक संवत्सर गुरु ग्रह के आधार पर निर्धारित है। वृहस्पति 12 साल में सूरज का एक चक्कर पूरा कर लेता है। इसके मुताबिक नवसंवत्सर यानी नवसंवत्सर 2078 का नाम आनंद होना चाहिए था। दरअसल, इस साल एक संवत्सर पूरी तरह विलुप्त हो गया है। जिस कारण इस बार आनंद संवत्सर की जगह राक्षस नाम का संवत्सर रहेगा। यह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होगा। यह संवत्सर 13 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ होगा। वहीं मंगलवार के दिन वर्ष का आरंभ होने से वर्ष के राजा मंगल होंगे।

नए पंचांग की शुरुआत
भारतीय कालगणना में सबसे अधिक महत्व विक्रम संवत पंचाग को ही दिया जाता है। इसी तिथि से नए पंचांग की भी शुरुआत हो जाती है। विक्रम संवत पंचाग के अनुसार ही वर्षभर के विवाह, नामकरण, गृहप्रवेश इत्यादि शुभकार्यों के शुभ मुहूर्त तय किए जाते हैं।

Uttarakhand

राजा-मंत्री का पद मंगल की झोली में
नव वर्ष में राजा और मंत्री का पद मंगल की झोली में जा रहा है। ऐसा संभवतया कई दशकों के बाद होने जा रहा है, जब वर्ष के राजा और मंत्री दोनों का पद मंगल जैसे उग्र ग्रह को मिलने जा रहा है। मंगल को भूमि पुत्र कहा जाता है, वहीं यह भूमि के भी कारक होते हैं। ऐसे में देश के पराक्रम में वृद्धि की स्थिति देखने को मिलेगी। मंत्री मंगल होने के चलते व्यवसाय की दृष्टि से भी ये साल अच्छा रहने वाला है।

चंद्र देव होंगे सेनापति
इस बार चंद्र देव सेनापति होंगे। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार चंद्र देव को मन का कारक ग्रह माना गया है। विज्ञान, साहित्य, खेल जगत से जुड़े लोगों के लिए ये वर्ष काफी अच्छा रहने वाला है।

Uttarakhand

बुध होंगे कृषि मंत्री
इस बार बुध ग्रह कृषि मंत्री होंगे। बुध के कृषि मंत्री होने की वजह से इस साल वर्षा अधिक होने की संभावना है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार बुध के कृषि मंत्री होने की वजह से इस साल अच्छी फसल होने की संभावना है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *