अमर शहीदों का इतिहास श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में होगा शामिल : प्रो एनके जोशी

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में नमन किया गया।श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एनके जोशी ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है तथा समय-समय पर देश व प्रदेश के लिए बलिदानियों ने इतिहास रच डाले। उन्होंने मुगलों से लेकर अंग्रेजों तथा अन्य आक्रांताओं के विरूद्ध पर्वतीय महावीरों की गाथाओं का वर्णन करते हुए कहा कि उत्तराखंड भारत का सीमांत राज्य है तथा समय समय पर देश की आवश्यकता के अनुरूप यहां के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब हम आक्रांताओं के निस्प्रयोज्य इतिहास को भूलकर अपने महान बलिदानियों के इतिहास को अपने पाठ्यक्रम में अध्ययन करेगें।

प्रो0 जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय नई सोच के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों तथा कार्मिकों की अहम भूमिका रही है। प्रो0 जोशी ने कहा कि सीमान्त राज्य होने के कारण उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक की देश के प्रति बड़ी जिम्मेदारी रही है, जिसे इस पर्वतीय प्रदेश के नागरिकों द्वारा न केवल बहादुरी बल्कि पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाया गया है। श्रीदेव सुमन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रो0 जोशी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि ईमानदारी व मेहनत से समाज के लिए कार्य करना सुमन जी को सच्ची श्रद्धांजली होगी। सुमन जी की पुण्यतिथि पर कुलपति प्रो0 जोशी ने बताया कि कुलाधिपति सचिवालय तथा उत्तराखंड शासन व सरकार के सहयोग से विश्वविद्यालय में अनेकों विकासोन्मुखी कार्य किये जा रहे हैं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विश्वविद्यालय सदैव तत्पर है तथा कार्मिकों को अधिक कुशल बनाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में कार्मिक व फैकल्टी डेवल्पमेंट सेन्टर का निर्माण किया जाएगा।

Uttarakhand
Uttarakhand

अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी का बलिदान दिवस प्रतिवर्ष 25 जुलाई को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में मनाया जाता है इस अवसर पर व्याख्यान माला के साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते रहते हैं। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा श्रीेदेव सुमन जी के पैतृक गांव जौल गांव को गोद लेकर उसमें विभिन्न प्रकार के विकास कार्य किये जा रहे हैं। जिसके अन्र्तगत भव्य स्वागत द्वार का निर्माण, महिला मंगल दल व अन्य आयोजनों के लिए बैठक सामग्री कोविड काल में चिकित्सा सामग्री के साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जिसमें स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान आदि का आयोजन किया जाता रहा है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि श्रीदेव सुमन के आदर्शाें का विश्वविद्यालय में अनुकरण किया जाता रहेगा। साथ ही सोमवारी लाल सकलानी द्वारा सुमन जी व विक्टोरिया क्राॅस वीसी गबर सिंह नेगी जी पर स्वरचित कविता पाठ किया गया। श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस 25 जुलाई के अवसर पर विश्वविद्यालय के सभागार कक्ष में विधायक प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह नेगी, विनोद सुयाल, दर्मियान सिंह नेगी, दिनेश सकलानी के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 वी0पी0 श्रीवास्तव, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 हेमन्त बिष्ट, डाॅ0 बी0एल0 आर्य, सहायक कुलसचिव देवेन्द्र रावत, हेमराज चौहान, वरूण डोभाल, कुलदीप सिंह के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *