नई टिहरी।
बीते 12 दिनों से बंद पड़ी मां सुरकंडा देवी मंदिर की रोप-वे ट्राॅली को फिर से संचालित किए जाने के जल्द ही आदेश मिल सकते हैं। रोपवे प्रबंधन के अनुसार तकनीकी गड़बड़ियों को दूर कर लिया गया है। ऐसे में अब ब्रिडकुल के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम दोबारा से मौके पर जाकर जांच करेगी। उसके बाद ही जांच रिपोर्ट के आधार पर रोपवे संचालन पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सुरकंडा देवी मंदिर का रोपवे गत रविवार शाम को अचानक चलते हुए रुक गया था। इस रोपवे में टिहरी विधायक समेत 36 लोग ट्रॉली में फंस गए थे। जिस कारण टिहरी विधायक सहित श्रद्धालु रोपवे की अलग अलग ट्रॉलियों में करीब 20 मिनट तक हवा में लटके रहे। टेक्निकल टीम ने किसी तरह खामी को ठीक करते हुए रोपवे शुरू कराया और सभी लोगों को सकुशल उतारा। मामले की गभीरता को देखते हुए एसडीएम धनोल्टी ने फिलहाल रोपवे का संचालन बंद करवा दिया था और ब्रिडकुल से घटना की तकनीकी जांच करवाने को पत्र लिखा था।
उसके बाद ब्रिडकुल के विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रोपवे की जांचकर विभिन्न जानकारियां जुटाई थी। टीम ने जांच में रोपवे में तकनीकी खामियां पाई थी। जिस पर ब्रिडकुल के रज्जू मार्ग निरीक्षक कुंदन सिंह ने कंपनी प्रबंधन की ओर से रोपवे की तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कराने के बाद ब्रिडकुल की टीम के दोबारा से मौके पर जाकर जांच करने के बाद रोपवे संचालन की अनुमति देने की बात कही थी।
अब कंपनी प्रबंधन के अनुसार तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक करा दिया गया है। जांच रिपोर्ट के सही आने पर ही रोपवे संचालन की अनुमति दी जाएगी।
इधर, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि जांच में ब्रिडकुल ने जो कमियां पाई थीं। रोपवे कंपनी को उन्हें दूर करने को कहा था। ब्रिडकुल के दोबारा से जांच करने के बाद ही रोपवे संचालन की अनुमति दी जाएगी।