होटल ऑनर्स एसोसिएशन और व्यापारियों ने विधायक किशोर के समक्ष रखी समस्याएं

Uttarakhand

नई टिहरी

नई टिहरी होटल ऑनर्स एसोसिएशन ने नई टिहरी में जल संस्थान की ओर से होटल और रेस्टोरेंट स्वामियों के जल संयोजन काटे जाने का विरोध किया। इस दौरान एसोसिएशन ने विधायक किशोर उपाध्याय से मामले में पैरवी कर संयोजन जोडऩे की मांग की है।

रविवार को विधायक उपाध्याय का नई टिहरी होटल ऑनर्स एसोसिएशन और व्यापारियों ने स्वागत किया। होटल ऑनर्स एसोसिएशन और व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि बीते दो सालों से यहां का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट है। बावजूद इसके होटल स्वामियों को लाखों रुपये के बिल जल संस्थान भेज रहा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, सचिव ओमप्रकाश रतूड़ी, नागरिक मंच के सचिव सीपी डबराल ने नई टिहरी में हनुमंतराव कमेटी की सिफारिशों के तहत पानी-सीवर सीट शुल्क माफ करने की मांग की। विधायक उपाध्याय ने व्यवसायियों को भरोसा दिया कि मामले में सीएम से वार्ता करेंगे। फौरी तौर पर कनेक्शन जोड़े जाएंगे। हालांकि उन्होंने इस समस्या के लिए 2004-05 के नगर पालिकाध्यक्ष व बोर्ड पर आरोप लगाया। कहा कि उस समय बगैर लोगों की रायशुमारी के पालिकाध्यक्ष ने नई टिहरी शहर की परिसंपत्तियों को टीएचडीसी से हस्तांतरित कर पालिका में शामिल किया था। जबकि नई टिहरी शहर की समस्याएं हल करना टीएचडीसी का कार्य था। अब लोगों को पूछना चाहिए कि उस समय क्यों ऐसी गलती पालिका बोर्ड ने की। कहा कि नीतिगत मामला है, जिसका सरकार के स्तर पर हल निकाला जाएगा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, विजय कठैत, उदय रावत, व्यापार मंडलाध्यक्ष ज्योति डोभाल, कुशलानंद भट्ट, नरोत्तम जखमोला, मदन चौहान, राजेंद्र डोभाल, शीशराम थपलियाल, चतर सिंह चौहान, याकूब सिद्दीकी, जगदंबा रतूड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *