जीवन का अंतर : मैं वरिष्ठ नागरिक हूं, न कि वृद्ध

Uttarakhand

पंडित हर्षमणि बहुगुणा

इंसान को उम्र बढ़ने पर ‘वरिष्ठ’ बनना चाहिये, ‘बूढ़ा’ नहीं।

बुढ़ापा अन्य लोगों का आधार ढूँढता है और वरिष्ठता तो लोगों को आधार देती है। बुढ़ापा छुपाने का मन करता है और वरिष्ठता को उजागर करने का मन करता है। बुढ़ापा अहंकारी होता है, वरिष्ठता अनुभव संपन्न, विनम्र और संयमशील होती है ।

बुढ़ापा नई पीढ़ी के विचारों से छेड़छाड़ करता है और वरिष्ठता युवा पीढ़ी को, बदलते समय के अनुसार जीने की छूट देती है ।

बुढ़ापा “हमारे ज़माने में ऐसा था” की रट लगाता है और वरिष्ठता बदलते समय से अपना नाता जोड़ लेती है, उसे अपना लेती है।

बुढ़ापा नई पीढ़ी पर अपनी राय लादता है, थोपता है और वरिष्ठता तरुण पीढ़ी की राय को समझने का प्रयास करती है।बुढ़ापा जीवन की शाम में अपना अंत ढूंढ़ता है मगर वरिष्ठता, वह तो जीवन की शाम में भी एक नए सबेरे का इंतजार करती है, युवाओं की स्फूर्ति से प्रेरित होती है। संक्षेप में …

वरिष्ठता और बुढ़ापे के बीच के अंतर को समझकर, जीवन का आनंद पूर्ण रूप से लेने में सक्षम बनना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *