श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना

रुद्रप्रयाग

Uttarakhand

केदारनाथ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बदलता मौसम बाबा केदार के भक्तों पर भारी पड़ रहा है। वहीं श्री केदारनाथ धाम में बर्फवारी भी शुरू हो गई है। श्री केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं को बर्फवारी के बीच कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराये जा रहे हैं।

ऐसे में जो श्रद्धालु श्री केदारनाथ जाने से रह गये हैं। उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल बारिश थमने तक जो जहां पर है, वहीं पर सुरक्षित स्थानों पर श्रद्धालुओं को अस्थायी तौर पर रुकने की अपील की गई है।

केदार घाटी में बर्फवारी, बारिश होने के साथ ही कोहरा लगा होने के कारण गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी से संचालित होने वाली हैली सेवायें भी फिलहाल मौसम साफ होने तक अस्थायी तौर पर बन्द हैं।

पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि, मौसम साफ होने का इंतजार करें। जो जहां पर है, वहीं पर होटल इत्यादि में रुककर विश्राम करें।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”प्रिय यात्रियों, भारी वर्षा, बर्फबारी के चलते सभी पड़ावों पर श्री #केदारनाथ_धाम यात्रा को रोका गया है। हेली सेवाएं अस्थायी रूप से बंद की गई हैं।

कृपया कुछ विराम के बाद ही यात्रा शुरू करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *