पौड़ी के बीरोंखाल में बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोगों की मौत, 21 लोगों को बचाया गया, पीएम मोदी ने कहा- हादसा दिल दहला देने वाला

पौड़ी। 

Uttarakhand

पौड़ी जनपद में मंगलवार 4 अक्टूबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बारातियों से भरी एक बस सड़क से करीब 500 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गई। जानकारी के मुताबिक बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही थी। तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमड़ी बैंड के पास बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। सीएम धामी घटनास्‍थल पर जाएंगे।

 

पीएम मोदी ने कहा- बस हादसा दिल दहला देने वाला

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पौड़ी बस हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने इस संबंध में ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्‍होंने लिखा कि उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। बचाव कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *