रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रुद्रप्रयाग के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां से भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए डोर- टू- डोर कैंपेन किया और लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की। इससे पहले उन्होंने रुद्रनाथ महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा देश के वीर सैनिकों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है। कहा कि मैं आज यहां भाजपा की ओर से, पूर्व सैनिकों और उत्तराखंड के निवासियों को धन्यवाद देने आया हूं कि आपने जिस तत्परता और वीरता के साथ देश की सुरक्षा की है इसी के कारण आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा- मैं जब जनरल बिपिन रावत जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने गया था, तो उनके घर में वीरता औऱ हौसले का माहौल देखकर हैरान था. किसी के मन में किसी भी तरह की ग्लानि नहीं थी, सबके मन में यही भाव था कि जनरल साहब देश के लिए काम करते-करते शहीद हुए हैं।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि उन्हें ‘विफल सरकार’ के रूप में जाना जाता है। वहीं, भाजपा को ‘डबल इंजन’ सरकार के रूप में जाना जाता है। उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि भाजपा को राज्य में सत्ता में वोट दिया गया है, वे यह सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को राज्य से बाहर पलायन करने की आवश्यकता नहीं होगी।