हिमशिखर खबर ब्यूरो
सोहरवा: उत्तर प्रदेश के सोहरवा स्थित लाडेसर आश्रम में सनातन ऋषि डा मनोज गुप्ता के हाथों से बनाई खीर में भारी बरकत रही। 100 लीटर दूध से बनाई खीर के प्रसाद को हजारों लोगों ने ग्रहण किया। बावजूद इसके खीर का प्रसाद खत्म नहीं होना लोगों के बीच में आश्चर्य बना हुआ है।
लाडेसर आश्रम सोहरवा में सनातन ऋषि डा मनोज गुप्ता ने अपने हाथों से खीर बनाकर सभी सनातनियों को वितरित की। जिसमें करीब 6 हजार लोगों ने आश्रम में प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद मनोज गुप्ता ने प्रत्येक व्यक्ति को बर्तन में भर-भरकर 2 किलो खीर घर के लिए दी। जब खीर खत्म नहीं हुई तो खीर को आसपास के अलग-अलग गांवों में भी बांटा गया। लाडेसर आश्रम की संचालिका मंजू शेखावत ने बताया कि 100 लीटर दूध से खीर बनाई गई थी, जिसे करीब 7 हजार लोगों को बांटा गया। लेकिन हजारों लोगो को खीर बांटने के बाद भी खत्म नहीं हुई। 5 दिन लगातार खीर बांटी गई, फिर भी खीर बच गई। तो अंत में बंदरों के सामने खीर का बर्तन रख दिया गया, ताकि खीर का महाप्रसाद समाप्त हो जाए, लेकिन आखिर बंदरों के खाने के बाद भी खीर बची रही।