मन की बात: पीएम मोदी ने कहा-कोरोना काल में जनता कर्फ्यू अनुशासन का उदाहरण बना

Uttarakhand

हिम शिखर ब्यूरो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के त्योहार से ठीक पहले देशवासियों को मन की बात के जरिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान पीएम ने पिछले साल में कोरोना वायरस के कहर और समस्या से निपटने के लिए लगाए गए जनता कर्फ्यू और लाॅकडाउन का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि पिछले साल जनता कर्फ्यू पूरी दुनिया के लिए अचरज बन गया था। आने वाली पीढ़ियां इस दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन को लेकर गर्व महसूस करेंगी।

पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण समय की जरूरत है और पहले ही बहुत समय बर्बाद हो चुका है।
मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ भारत में चलाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की तारीफ की और ‘‘दवाई भी, कड़ाई भी’’ की बात पर जोर दिया।

Uttarakhand

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में आधुनिक पद्धतियां अपना आवश्यक है और जीवन के हर आयाम में नयापन, आधुनिकीकरण अनिवार्य है।

Uttarakhand

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ की 75 वीं कड़ी में कहा, ‘‘भारत के कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण वक्त की जरूरत है। इसमें देरी की गई और हमने पहले ही बहुत समय गंवा दिया है।’’

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *