फिर होगी महाजंग: एशिया कप में होगी भारत और पाकिस्तान की भिडंत, 27 अगस्त से श्रीलंका में होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

हिमशिखर खेल जगत

Uttarakhand

एशिया कप 2022 के आयोजन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, टूर्नामेंट के फॉर्मेट और तारीखों को लेकर फैसला किया जा चुका है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। आज यानी 19 मार्च को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में तय किया गया है कि एशिया कप 2022 टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 27 अगस्त से हो जाएगी। जानकारी के अनुसार इस साल एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी श्रीलंका को सौंपी गई है। वहीं, फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से ट्वीट के जरिए टूर्नामेंट के आयोजन की तारीखों की जानकारी दी गई। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला भी देखने को मिलेगा।

जानकारी के अनुसार इस साल एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी श्रीलंका को सौंपी गई है। टीम इंडिया एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है।

  • एशिया कप 2022 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
  • प्रतियोगिता टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी।
  • इस टूर्नामेंट का मेजबान श्रीलंका होगा।
  • यह एशिया कप का 15वां सीजन होगा।
  • भारत डिफेंडिंग चैंपियन है।
  • भारत ने 2018 में खिताब जीता था।
  • टूर्नामेंट का 2020 सीजन कोरोना और इसके प्रतिबंधों के कारण रद्द कर दिया गया था।
  • एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी।
  • भारत सात बार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम बनी हुई है।
  • श्रीलंका ने पांच बार टूर्नामेंट जीता है।

इस बार ये 6 टीमें लेंगी हिस्सा

भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और क्वालिफायर की एक टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *