भारत-नेपाल रेल सेवा को मिली हरी झंडी: PM मोदी और देउबा ने किया रेलवे लाइन का उद्घाटन

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

आठ सालों के बाद भारत-नेपाल के बीच रेल सेवा आज से शुरू हो गई। इसके साथ ही आज की तारीख दोनों देशों के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा दिल्ली के हैदराबाद हाउस से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इससे पूर्व दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने बैठक भी की। इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच भी बातचीत हुई। हालांकि, यात्रियों के लिए रेल सेवा कल यानी 3 अप्रैल से शुरू होगी।

नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बातचीत करते पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा।
नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बातचीत करते पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा।

रेल सेवा के शुभांरभ के लिए जयनगर कुर्था भाया जनकपुर (34.9 किमी) रेलखंड पर स्थित सभी स्टेशन व हॉल्ट सजधज कर तैयार हैं। स्थानीय व नेपाली नागरिक उदघाट्न के पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रेल का परिचालन शुरू होते ही नैरो गेज पर ट्रेन वाली स्थिति में भी बदलाव आ जाएगा। ट्रेन परिचालन शुरू होते ही व्यापारी रिश्ता भी दोनों देश के बीच मजबूत होगा। समस्तीपुर DRM आलोक अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।

Uttarakhand
उद्घाटन के लिए ट्रेन के इंजन को फूलों से सजाया गया।
उद्घाटन के लिए ट्रेन के इंजन को फूलों से सजाया गया।

दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार है ट्रेन
जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन पर 5-5 बोगी वाली दो ट्रेन दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार है। दिल्ली के हैदराबाद हाउस से जैसे ही दोनों देशों के पीएम ट्रेन को हरी इंडी दिखा रवाना करेंगे। इसके बाद ट्रेन भारत से नेपाल के लिए प्रस्थान कर जाएगी। जयनगर से करीब 30 किमी दूर जनकपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही विशेष समारोह का आयोजन शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी नेपाल सरकार की ओर से किया गया है। इधर, आम यात्रियों के लिए 3 अप्रैल यानी कल से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।

Uttarakhand
नेपाल रेलवे की ट्रेन जनकपुरधाम जाने के लिए सजकर तैयार है।
नेपाल रेलवे की ट्रेन जनकपुरधाम जाने के लिए सजकर तैयार है।

स्टेशन व हॉल्ट के बीच दूरियां
जयनगर से इनरबा 4 किमी, एनरबा से खजुली 4.6 किमी, खजुली से महिनाथपुर (हॉल्ट) 6.9 किमी, महिनाथपुर से वेदही 4.4 किमी, वेदही से परवाहा (हॉल्ट) 3.07 किमी, परवाहा से जनकपुर (हॉल्ट) 7.9 किमी व जनकपुर से कुर्था 5.4 किमी है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *