Russia-Ukraine War: भारतीय दूतावास की तीसरी एडवाइजरी, शेल्टर में शरण लेने की दी गई सलाह

हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क

Uttarakhand

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत सरकार ने अब तीसरी एडवाइजरी जारी की है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध काफी भयंकर होता जा रहा है. इसको देखते हुए यूक्रेन में फंसे नागरिकों और छात्रों को लेकर भारत बेहद गंभीर है. भारतीय दूतावास ने अब तीसरी एडवाइजरी जारी कर कहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे सभी नागरिक और छात्र किसी भी आपात परिस्थिति में नजदीकी बम शेल्टर में आश्रय ले सकते हैं. यह बम शेल्टर कीव में मेट्रो स्टेशन के अंडर ग्राउंड में बनाए गए हैं.

एडवाइजरी में कहा गया है, “जैसा कि आप जानते हैं, यूक्रेन मार्शल लॉ के अधीन है, जिससे आवाजाही मुश्किल हो गई है. उन छात्रों के लिए जो कीव में फंसे हुए हैं, उनकी मदद करने के लिए दूतावास संपर्क में है. हम जानते हैं कि कुछ जगहों पर हवाई सायरन/बम की चेतावनी सुनाई दे रही है. यदि आप ऐसी स्थिति का सामना करते हैं, तो गूगल मैप में में आस-पास के बम शेल्टर्स की एक सूची है, जिनमें से कई अंडरग्राउंड मेट्रो में स्थित हैं.”

एडवाइजरी में कीव एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा बम शेल्टर्स की लिस्ट के लिए जारी आधिकारिक लिंक भी दिया गया है. जिसका उपयोग फंसे हुए नागरिक और छात्र कर सकते हैं. नागरिक और छात्र इस लिंक के जरिए मदद ले सकते हैं. एडवाइजरी में आगे कहा गया है, “मिशन स्थिति के संभावित समाधान की पहचान कर रहा है. कृपया अपने परिवेश से अवगत रहें, सुरक्षित रहें, जब तक आवश्यक न हो अपने घरों से बाहर न निकलें और अपने दस्तावेज़ हर समय अपने साथ रखें.”

इससे पहले भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी नागरिकों से दूतावास के सोशल मीडिया से जुड़े रहने की सलाह दी और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए. दूतावास ने कहा, “यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के मद्देनजर, विशेष उड़ानों का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है दूतावास की वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट और नंबरों पर संपर्क करें. सभी लोग अपना पासपोर्ट व अन्य जरूरी दस्तावेज साथ रखें.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *