भारतीय मूल के नील मोहन YouTube के नए CEO बने: 2008 में किया था गूगल ज्वाइन

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

भारतीय-अमेरिकी नील मोहन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए सीईओ होंगे. इससे पहले यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी  ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. भारतीय मूल के नील मोहन Susan Wojcicki की जगह लेंगे. नील मोहन अभी यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं. वो लंबे वक्त से सुसान वोजिकी के सहयोगी रहे हैं.

नील मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई सहित यूएस-आधारित वैश्विक दिग्गजों के शीर्ष पर भारतीय मूल के सीईओ की बढ़ती सूची में शामिल होंगे.

सूसन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है. 54 साल की वोज्स्की ने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं. साथ ही अपनी सेहत और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं. इसलिए पद छोड़ रही हैं. वे साल 2014 में यूट्यूब की CEO बनी थीं।

Uttarakhand
तस्वीर सूसन की है, जिन्होंने यूट्यूब के CEO पद से इस्तीफा दिया है। - Dainik Bhaskar
तस्वीर सूसन की है, जिन्होंने यूट्यूब के CEO पद से इस्तीफा दिया है।

सूसन ने नील को यूट्यूब का CEO बनाए जाने पर बधाई दी। सूसन ने कहा कि हम शॉर्ट्स, स्ट्रीमिंग और सब्सक्रिप्शन में जो कर रहे हैं वो शानदार है. नील हमें लीड करने के लिए सही व्यक्ति हैं. मुझे यूट्यूब पर उतना भरोसा है, जितना 9 साल पहले था. यूट्यूब के सर्वोत्तम दिन अभी आने वाले हैं.

Uttarakhand

नील मोहन के बारे में जान लीजिए
नील मोहन ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.नील ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहां उन्हें 60,000 डॉलर वेतन मिलता था. इसके अलावा नील ने एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम किया है.फिर वे DoubleClick Inc से जुड़े. इस कंपनी में 3 साल 5 महीने में नील मोहन ने डायरेक्टर, ग्लोबल क्लाइंट सर्विसेज के पद पर काम किया. इसके अलावा करीब ढाई साल वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली. इसके बाद नील माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े, यहां 4 महीने काम करने के बाद वे वापस DoubleClick Inc लौट आए. फिर नील ने यहां 3 साल काम किया। DoubleClick Inc के बाद उन्होंने 2008 में बतौर Senior Vice President, Display and Video Ads गूगल में काम शुरू किया. साल 2015 में उन्हें यू-ट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बना दिया गया था।.

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *