नई दिल्ली
केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। इसी तरह इंदौर पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 परिणाम की घोषणा के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर को यह अवार्ड दिया।
सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भी इंदौर नंबर वन बन गया है। राष्ट्रपति ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इस वर्ष इंदौर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल ही दी थी शुभकामनाएं
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के ट्वीट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ही अग्रिम शुभकामनाएं भी दी थीं। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर के जनप्रतिनिधियों के सहयोग, नगर निगम की पूरी टीम की मेहनत और नागरिकों के अनुशासन को देखते हुए पूरा शहर आश्वस्त है कि इंदौर को पुनः पांचवी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव अवश्य मिला।
All the best Indore! https://t.co/Zl2E4E2lPA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 19, 2021