नई दिल्ली
एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) की सामान्य परिषद की बैठक केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई। इसमें तोमर ने कहा कि देश में खाद्यान्न व बागवानी क्षेत्र में हुई प्रगति प्रशंसनीय है लेकिन साथ ही वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर इन क्षेत्रों में तेजी से विकास के लिए कम समय में छलांग लगाने की जरूरत है।
तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र हमारे देश में महत्वपूर्ण है, जिसने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपनी प्रासंगकिता सिद्ध की है। सरकार की किसान हितैषी नीतियों, किसानों की अथक मेहनत व वैज्ञानिकों के कुशल अनुसंधान के कारण कृषि क्षेत्र की ग्रोथ हो रही है। यह ग्रोथ और बढ़े, निर्यात व रोजगार में वृद्धि हो, यह बड़ी जिम्मेदारी बागवानी क्षेत्र की है।
तोमर ने औषधीय खेती को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए जागरूकता लाई जाए, क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए तथा किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएं, इससे उनकी आमदनी काफी बढ़ सकेगी। इसी तरह, जैविक खेती का विस्तार भी संभव है, जिसके लिए प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था सरकार कर रही है, जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। सरकार द्वारा 10 हजार नए एफपीओ बनाने का काम किया जा रहा है, जिससे किसानों को लाभ होगा। बैठक में अन्य केंद्रीय मंत्रियों तथा सभी शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव बताए।
बैठक में विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। प्रारंभ में एमआईडीएच के प्रबंध निदेशक व संयुक्त सचिव राजबीर सिंह ने प्रेजेन्टेशन दिया तथा बैठक का संचालन किया।