अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल ऋषिकेश में एक मार्च से सात मार्च तक

देहरादून:   पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल के लिए गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबंध निदेशक आशीष चैहान के साथ एक रिव्यू मीटिंग की। प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऋषिकेश में एक मार्च से सात मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल का आयोजन प्रस्तावित है।

Uttarakhand

पर्यटन मंत्री ने गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबंध निदेशक आशीष चैहान को निर्देशित करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल में अधिक से अधिक संख्या में योगाचार्यों को आमंत्रित किया जाये। जिससे फेस्टिवल में उपस्थित लोगों को योग व आसन संबंधी जानकारी मिल सकें।

उन्होंने निर्देश दिये कि अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल में ज्योतिष का भी सेशन रखा जाये। फेस्टिवल में फूट मसाज का भी स्टाॅल होना चाहिए ताकि आगे भविष्य में केदारनाथ, द्रोणागिरि आदि जैसे धार्मिक स्थानों में फूट मसाज की व्यवस्था की जाये।

Uttarakhand

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज निर्देश दिये कि अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल में उत्तराखण्ड के उत्पादों को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में प्रचार-प्रसारित करने के लिए एक वर्कशाॅप का भी आयोजन होना चाहिए। अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल का प्रचार-प्रसार इंटरनेट के माध्यम से अधिक से अधिक करते हुए फेस्टिवल में लाइव स्टीमिंग, वेबीनार, वर्कशाॅप आदि कराये जाने चाहिए।

Uttarakhand

उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की भांति धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जाये।
रिव्यू मीटिंग में गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबंधक निदेशक आशीष चैहान, महाप्रबंधक जितेन्द्र कुमार, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के उपनिदेशक योगेन्द्र कुमार गंगवार, एसएस सामंत रिसर्च आफिसर मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *