नई दिल्ली
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज 19 मार्च को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 14वें भारत-जापान शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे ।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19-20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं। इस शिखर बैठक में दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयमों की समीक्षा करने और इसे और आगे बढ़ाने के रास्तों पर विचार करने का मौका मिलेगा। बैठक के दौरान दोनों नेता साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस दौरे के दौरान जापान के प्रधानमंत्री अगले पांच साल के लिए भारत में 42 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि दोनों नेता यूक्रेन के हालात पर भी चर्चा करेंगे।