JNU को मिली पहली महिला कुलपति, प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी संभालेंगी जिम्मेदारी

नई दिल्ली

Uttarakhand

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित को यहां का नया कुलपति बनाया गया है। शांतिश्री ने JNU से ही फिलॉसफी में मास्टर्स और पीएचडी किया है। उन्होंने साल 1988 में गोवा यूनिवर्सिटी से टीचिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साल 1993 में पुणे यूनिवर्सिटी पहुंची थीं।

शांतिश्री धूलिपुडी पंडित जेएनयू की ही पूर्व छात्रा हैं। उन्होंने 1986 से 1990 तक जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशल स्टडीज से एम.फिल और पीएचडी की पढ़ाई की थी। प्रोफेसर शांतिश्री हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, तमिल सहित 6 भाषाओं की जानकार हैं। इसके अलावा वह कन्‍नड़, मलयालम और कोंकणी भी समझ लेती हैं। अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक विषयों पर मजबूत पकड़ रखने वालीं प्रोफेसर शांतिश्री केंद्र सरकार की कई अहम समितियों और रिसर्चों में शामिल रही हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

वह जेएनयू की पहली महिला वाइस चांसलर हैं। इससे पहले तक जेएनयू में अभी तक 12 पुरुष कुलपति ही रहे हैं। अभी तक एम जगदीश कुमार जेएनयू के कुलपति पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें यूजीसी का चेयनमैन बनाया गया है। जगदीश की जगह अब प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित जेएनयू की कुलपति पद की जिम्मेदारी संभालेंगी।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *