जोकर : मजाक या मसीहा, जानिए बिग बॉस में पहुंचे अनुराग डोभाल के मुखौटों के पीछे का सच

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

बिग बॉस ओटीटी 2 में कई यूट्यूबर्स को इस शो में आने का मौका मिला। बिग बॉस 17 में उत्तराखंड के यूट्यूबर अनुराग डोभाल आए हैं। हालांकि उन्हें नेगेटिविटी का भी सामना ज्यादा करना पड़ रहा है। यहां तक की अनुराग को जोकर तक कहा जा रहा है। लेकिन सच्चाई इसके परे है।

अनुराग डोभाल जिन्हें बाबू भैया के नाम से जाना जाता है। यह एक यूट्यूबर और बोला जा सकता है की ये आज के यूथ इनफ्लेंसर है। 12 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अनुराग डोभाल आज दुनिया के सबसे बड़े मोटे ब्लॉगर हैं।

बाबू भैया जिसका आज समाज जोकर के रूप में मजाक उड़ा रहा है खुद एक जोकर की भूमिका में लोगों के चेहरों पर खुशी लाने का काम कर रहे हैं। बिग बॉस की जीती धनराशि को दान करने की घोषणा वो पहले ही कर चुके हैं। इसके साथ ही उनके समर्थक जोकर का मुखौटा पहनकर अलग अलग जगहों पर जरूरतमंद को खाने पीने का सामान, कंबल, पशुओं के लिए खाने का इंतजाम कर रहे हैं, नाम पूछने पर वो अपनी पहचान न बताते हुए सिर्फ जोकर के मुखोटे लगाए दिखाई दिए हैं, ऐसे में देखा जाए तो यही पता चलता है की अनुराग के चाहने वालों की कमी नहीं है।

जोकर के नाम पर इतना सब होने के बाद भी बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर दोनों जगह अनुराग डोभाल के हौसले बुलंद हैं और लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान लाने का काम का जोरों शोरों से कर रहे हैं। इन मुखोटों के पीछे कौन है ये एक राज ही है पर ये लोग अब जरूरत मंद के मसीहा के रूप में ही दिखाई दे रहे हैं । उन्होंने जनता से अपील की है की बाबू भैया को ज्यादा से ज्यादा समर्थन और प्यार दें। लोगों की दुआएं बाबू भैया के साथ हैं और उन्हें यकीन है की बाबू भैया इस बार बिग बॉस जीत कर पूरे राज्य का नाम रोशन करेंगे।

हमेशा चर्चाओं में रहने वाले अनुराग एक यूटूबर होने से पहले ट्यूशन टीचर हुआ करते थे, जिसकी कमाई 300 रुपए हुआ करती थी, अनुराग का फर्स्ट ड्रीम बाइक KTM थी जो मात्र 2 लाख की थी और आज इतनी मेहनत के बाद उनके पास 18 गाडियां है, जिसमें सुपरबाइक और सुपरकार भी हैं। इसी के साथ साथ वो अपनी UK07 Foundation के नाम से संस्था चला रहे हैं, जिसे अनुराग हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए उपयोग में ला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *