बड़ी खबर: 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, कपाट खुलने का समय भी जानिए

रुद्रप्रयाग

Uttarakhand

हिंदुओं की आस्था के प्रतीक केदारनाथ मंदिर के कपाट 6 मई को खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि के पर्व पर उखीमठ में परंपरागत पूजा-पाठ की गई और पंचांग की गणना के बाद ग्यारवें ज्योतिर्लिंग श्रीकेदारनाथ भगवान के कपाट खोले जाने के मुहूर्त की विधिवत घोषणा की गई।

केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए खुलेंगे. केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को रवाना होगी. 3 मई को बाबा की डोली फाटा, 4 मई को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ में रात्रि विश्राम करेगी. इसके साथ ही आज से केदारनाथ यात्रा तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने और पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली उखीमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि आज महाशिवरात्रि पर्व पर घोषित हुई. मंगलवार सुबह 10 बजे भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में रावल भीमाशंकर लिंग, मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, विद्वान आचार्यों व हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की गई.

बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित होती है. यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है. इसको लेकर कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया है. भक्तों द्वारा सोशल दूरी के तहत पूजा-अर्चना, जलाभिषेक, कीर्तन भजन किये जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *