नई टिहरी।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। वहीं भारी बारिश से कैम्प्टी फाल उफान पर आ गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने फाल के समीप से पर्यटकों को सुरक्षा की दृष्टि से हटा दिया और करीब एक घंटे बाद पानी कम होने के बाद फिर से पर्यटकों को फाल में प्रवेश करने दिया गया।
रविवार को भारी बारिश के बाद पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल अचानक रौद्र रूप में आ गया। क्षेत्र में हुई बारिश के बाद कैंपटी फॉल का जलस्तर अचानक इतना बढ़ गया कि उसे देखते ही लोग घबरा गए।
कैंपटी क्षेत्र की उंची पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कैंपटी फॉल में मौजूद पर्यटकों को पानी बढ़ने की सूचना दी और वहां से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। पानी कम होने के बाद फिर से पर्यटक कैंपटी फॉल की झील में मस्ती करने पहुंच गए।
थानाध्यक्ष कैंपटी शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि कैंपटी क्षेत्र की उंची पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश से फाल उफान पर आ गया था। एक घंटे बाद पानी कम होने के बाद फिर से पर्यटकों को फाल में प्रवेश करने दिया गया। बताया कि पर्यटकों को एहतियात के साथ नहाने के लिए कहा गया है।