नई टिहरी।
लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गया है। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनावी समर की सरगर्मिया भी बढ़ती जा रहीं है साथ ही प्रत्याशियों की धड़कने भी तेजी से बढ़ गई है। शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होना है, ऐसे में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को शाम छह बजे तक का समय निर्धारित है। बताते चलें कि आज नई टिहरी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। ऐसे में टिहरी में भाजपा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी किशोर उपाध्याय भी अपनी ताकत दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि इस रैली में दूसरे दलों के नेता भाजपा में शामिल होंगे।