सप्ताह का पंचांग: 29 मार्च से 3 अप्रैल तक हर दिन व्रत या कोई पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त भी

हिमशिखर खबर ब्यूरो।

Uttarakhand

29 मार्च से 3 अप्रैल तक हर दिन व्रत या कोई त्योहार रहेगा। इस सप्ताह चैत्र महीने का कृष्ण पक्ष खत्म होगा और हिंदु नववर्ष की शुरुआत होगी।  29 मार्च के दिन भौम प्रदोष फिर बुधवार को शिव चतुर्दशी पर वारूणी पर्व रहेगा। गुरुवार को श्राद्ध की अमावस्या और शुक्रवार को स्नान-दान का अमावस्या पर्व रहेगा।

शनिवार को नववर्ष शुरू होगा और रविवार को द्वितिया तिथि पर चंद्रदर्शन किया जाएगा। ज्योतिषीय नजरिये से भी ये हफ्ता खास रहेगा। इन दिनों शुक्र का राशि परिवर्तन होगा और खरीदारी के लिए 4 शुभ मुहूर्त रहेंगे। जिनमें एक अमृतसिद्धि, दो सर्वार्थसिद्धि और एक द्विपुष्कर योग रहेगा। इन शुभ संयोगों में की गई खरीदारी सुख-समृद्धि देने वाली रहेगी।

29 मार्च से 3 अप्रैल तक का पंचांग

29 मार्च, मंगलवार – चैत्र कृष्ण पक्ष, द्वादशी और त्रयोदशी, भौम प्रदोष
30 मार्च, बुधवार – चैत्र कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी और चतुर्दशी, वारूणी पर्व
31 मार्च, गुरुवार – चैत्र कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी और अमावस्या, श्राद्ध अमावस्या
1 अप्रैल, शुक्रवार – चैत्र कृष्ण पक्ष, अमावस्या, स्नान-दान पर्व
2 अप्रैल, शनिवार – चैत्र कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा
3 अप्रैल, रविवार – चैत्र कृष्ण पक्ष, द्वितीया, चंद्र दर्शन

ज्योतिषी नजरिये से ये हफ्ता
29 मार्च, मंगलवार – द्विपुष्कर योग
31 मार्च, गुरुवार – शुक्र का राशि परिवर्तन
1 अप्रैल, शुक्रवार – सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *