पंडित उदय शंकर भट्ट
हिमशिखर धर्म डेस्क
इस माह 22 से 28 नवंबर के बीच कोई बड़ा त्योहार नहीं रहेगा। सिर्फ 2 व्रत ही रहेंगे। 23 तारीख को संकष्टी चतुर्थी व्रत रहेगा। इस दिन मंगलवार होने से ये अंगारक चतुर्थी होगी। वहीं 27 तारीख को कालभैरव अष्टमी रहेगी। शनिवार होने से इसका महत्व और बढ़ जाएगा।
यह सप्ताह ज्योतिषीय नजरिये से भी कुछ खास नहीं है। इन दिनों किसी भी ग्रह की चाल में बदलाव नहीं होगा।
ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
22 नवंबर, सोमवार – सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग
24 नवंबर, मंगलवार – संकष्टी चतुर्थी
25 नवंबर, गुरुवार – गुरु पुष्य योग, सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि और रवियोग, प्रॉपर्टी और वाहन खरीदारी
26 नवंबर, शुक्रवार – रवियोग