कोश्यारी ने महाराष्ट्र का गवर्नर पद छोड़ने की इच्छा जताई: कहा- सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं

एक बयान में कहा गया है, “राज्यपाल कोश्यारी ने अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य कामों में इत्मीनान से बीताने की इच्छा जताई है।”


हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

मुंबई/देहरादून: अपने बयानों की वजह से अक्सर विपक्ष के निशाने पर रहने वाले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फिर से सियासी हलचल पैदा कर दी है। उनका कहना है कि वो अब राज्यपाल की कुर्सी छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी से दरखास्त की है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ‘सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त’ होना चाहते हैं। इस बात का खुलासा सोमवार को खुद उन्होंने ट्वीट करके किया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बाबत बताया भी है।

बचा हुआ जीवन पढ़ने-लिखने में गुजारूंगा

कोश्यारी ने ट्वीट में लिखा- हाल ही में मैं मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। मैंने उन्हें बताया कि मैं सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं। मैंने उनसे कहा कि बचा हुआ जीवन मैं लिखने-पढ़ने और दूसरी गतिविधियों में बिताना चाहता हूं। मुझे प्रधानमंत्री से हमेशा प्यार और दुलार मिला है। कोश्यारी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र जैसे संतों, समाज सुधारकों और वीरों की महान भूमि का राज्यपाल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। प्रदेश की जनता से तीन वर्ष से अधिक समय तक मिले प्यार और स्नेह को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

महाराष्ट्र की जनता से काफी प्यार मिला

राज्यपाल ने कहा कि पिछले तीन साल से ज्यादा समय के दौरान महाराष्ट्र की जनता से मिले प्यार और स्नेह को मैं कभी नहीं भूल सकता। मुझे माननीय प्रधानमंत्री से हमेशा प्यार और स्नेह मिला है। बता दें कि, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *