आस्था के खेल निराले : स्नान करवाते समय टूटा लड्डू गोपाल का हाथ, पुजारी रोते-रोते पहुंचा अस्पताल, वीडियो देख लोग बोले- नि:स्वार्थ भक्ति की कहानी!

हिमशिखर खबर डेस्क

Uttarakhand

आगरा

कहते हैं घर में लड्डू गोपाल परिवार के एक सदस्य की तरह ही होते हैं। भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को घर लाकर उन्हें एक बच्चे की तरह ही रखते हैं। सुबह उठाने से लेकर स्नान, नाश्ता और खाना खिलाने के साथ रात को सुलाने तक की प्रक्रिया लोग बड़े चाव से करते हैं। लड्‌डू गोपाल को सर्दियों में गर्म कपड़े तक पहनाते हैं। आगरा में भक्त और भगवान के इस अटूट रिश्ते का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक पुजारी अपने लड्डू गोपाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया।

सोशल मीडिया पर ‘लड्डू गोपाल’ की मूर्ति के साथ रोते हुए इस पुजारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार पुजारी अस्पताल पहुंचा और स्टाफ से मूर्ति की बांह पर पट्टी करने की जिद करने लगा। यह सुन अस्पताल का स्टाफ चौंक गया और पुजारी को टालने का प्रयास किया। लेकिन पुजारी नहीं माना और फूट-फूटकर रोने लगा।

वीडियो के अनुसार स्नान के दौरान लड्‌डू गोपाल गिरने से उनका हाथ टूट गया है। काफी देर ना नुकुर करने के बाद स्टाफ लड्डू गोपाल का पंजीकरण किया। इसके बाद पुजारी की भावनाओं को समझते हुए डॉक्टर ने ‘श्री कृष्णा’ का पर्चा बनाया और लड्डू गोपाल के हाथ पर पट्टी बांधी।

ये देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *