हिमशिखर खबर ब्यूरो
गोरखपुर: सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए लाडेसर आश्रम ने गोरखपुर में जन रैली निकाली। इस दौरान जयपुर, गोरखपुर और हरियाणा से आए हुए बैंडों की सुमधुर धुन ने लोग को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सनातन धर्म के प्रति लोगों में अलख जगाने के लिए लाडेसर आश्रम देशभर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में लाडेसर आश्रम ने गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर में विशाल रैली का आयोजन किया। रैली में बड़ी संख्या में में लोग शामिल हुए जो अपने वाहन पर भगवा झंडा लगाए हुए थे। रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली में देश के जाने-माने जयपुर, गोरखपुर और हरियाणा के बैंडों को आमंत्रित किया गया था। इन बैडों की सुमधुर धुन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रैली में उत्तराखण्ड, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार और नेपाल सहित कई राज्य के लोग शामिल हुए। लाडेसर आश्रम की संचालिका मंजू शेखावत ने रैली की रूपरेखा तैयार की थी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लोगों ने उन्हें बधाई दी। मंजू शेखावत ने कहा कि रैली में लोगों का काफी उत्साह दिखा। सनातन ऋषि डा मनोज कुमार गुप्ता ने सनातन के रहस्यों से पर्दा उठाया। बताया कि आने वाले दिनों में सनातन की गूढ़ बातों को आमजन के समक्ष रखा जाएगा।