गौरीकुंड में भूस्खलन, मलबे में दबे तीन बच्चों को निकाला, दो की मौत

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

रूद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है। गौरीकुंड में एक बार फिर से लैंडस्लाइड हुआ है और इसमें दो बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस भूस्खलन की चपेट में तीन नेपाली मूल के बच्चे आए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों में दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है।

Uttarakhand
Uttarakhand

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि मंगलवार देर रात्रि को गौरीकुंड के निकट में भूस्खलन हुआ। नेपाली मूल के तीन बच्चे भूस्खलन की चपेट में आने से दब गए। तीनों बच्चों को स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से गौरीकुंड हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया। जहां दो बच्चों को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया एक बच्चे का उपचार किया जा रहा है। बताया कि बच्चों का पिता अपने गांव नेपाल जा रखा है। जबकि माता जानकी बच्चों के साथ ही डेरे में सो रही थी। जानकी मलबा आने के बाद डेरे से बाहर सकुशल निकल आई थी जबकि बच्चे मलबे में दबे रह गए थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *