देहरादून। पर्यावरणविद स्वर्गीय सुुदर लाल बहुगुणा के पुत्र प्रदीप बहुगुणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यो की सराहना की है।
रविवार को मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ पत्रकार बहुगुणा ने मुख्यमंत्री धामी को अश्वगंधा का पौधा भेंट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने गुलदस्ते और फूल की मालाओं की बजाय उन्हें पौधा भेंट करने की जो नई परंपरा स्थापित की है इससे लोगों में प्रकृति संरक्षण की नई सोच पैदा होगी। इससे ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपने की प्रवृति जगेगी और खासकर मानसून के सीजन में पौधे रोपने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होने कहा कि उनके पिता ने फाइव एफ ट्री का नारा दिया था। जिसमें फलदार, चारा देने वाले, रेशा देने वाले, खाद देने वाले और जलाऊ लकड़ी देने वाले चैड़ी पत्ती वाले स्थानीय प्रजाति के पौधे लगाने की वे बात करते थे। जिससे लोगों को अपनी जरूरतों के लिए वन सामग्री अपने आस-पास से ही मिल सके।