गुरु नानक की सीख: अपने ज्ञान का घमंड न करें और दूसरों के ज्ञान का सम्मान जरूर करें

हिमशिखर धर्म डेस्क

Uttarakhand

गुरु नानक देव अपने शिष्यों के साथ एक ऐसे गांव पहुंचे, जहां के लोग बहुत विद्वान थे। वह गांव ज्ञानी लोगों की वजह से बहुत प्रसिद्ध था। गुरु नानक ने गांव में प्रवेश नहीं किया और गांव के बाहर ही डेरा डाल दिया। ये देखकर सभी शिष्य हैरान थे कि नानक जी गांव के बाहर ही क्यों रुके हैं।

 

जब गांव के लोगों को गुरु नानक के बारे में मालूम हुआ तो कुछ लोग उनके डेरे में पहुंचे। गांव के लोग एक गिलास में दूध लेकर आए थे। गिलास में दूध लबालब भरा हुआ था। नानक जी ने गिलास देखा और उसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियां डाल दीं। गांव के लोग वह गिलास लेकर वापस चले गए। सभी शिष्य ये दृश्य देख रहे थे।

 

कुछ देर बाद उस विद्वान गांव के लोग गुरु नानक के पास पहुंचे और अपने गांव में आने के लिए उन्हें निमंत्रण दिया। ये देखकर शिष्यों की हैरानी और बढ़ गई थी।

 

गांव के लोगों के जाने के बाद शिष्यों ने गुरु नानक से इस बारे में पूछा। नानक जी ने कहा कि मुझे इस गांव के बारे में पहले से मालूम है, ये विद्वानों का गांव है। इनकी ये एक सांकेतिक भाषा थी। पहले ये लोग दूध का गिलास लबालब भरकर लाए थे, इसका मतलब ये था कि गांव के सभी लोग ज्ञानी हैं, आप हमें क्या देने आए हैं?

 

मैंने उस दूध के गिलास पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर ये संदेश दिया कि हम आपके ज्ञान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे। हम बस हमारी अब तक जो भी समझ है, वह आपके साथ साझा करके लौट जाएंगे।

 

गांव के लोगों को ये बात अच्छी लगी और हमें गांव में आने के लिए आमंत्रित किया।

 

गुरु नानक का संदेश

 

इस किस्से में गुरु नानक ने संदेश दिया है कि हमें कभी भी अपने ज्ञान का घमंड नहीं करना चाहिए और दूसरों के ज्ञान का सम्मान करना चाहिए। तभी हमें समाज में सम्मान मिलता है। जब भी किसी विद्वान से मिलना हो तो विनम्र होकर ही मिलना चाहिए। ज्ञानी व्यक्ति विनम्रता से ही प्रसन्न होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *