मिशन 2024 में जुटी बीजेपी लगातार उम्मीदवारों को लेकर मंथन में जुटी है। इसी के मद्देनजर गुरुवार रात बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर बैठक शुरू हुई। ये बैठक पीएम की मौजूदगी में रात 10:50 बजे शुरू हुई और सुबह 3.15 बजे तक चली।
हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की पहली बैठक दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में गुरुवार देर रात तक चली। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शीर्ष नेता मौजूद रहे। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया।
सीईसी की इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत थे।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई, जो करीब 25 मिनट तक ये बैठक चली। यूपी के बाद पश्चिम बंगाल की सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ पर बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा हुई। माना जा रहा है कि पहली लिस्ट में बीजेपी छत्तीसगढ़ की चार लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का एलान कर सकती है। इसके बाद फिर केंद्रीय चुनाव समिति की तेलंगाना को लेकर बैठक हुई। माना जा रहा है कि तेलंगाना से तीन मौजूदा सांसदों को इस बार फिर दोबारा टिकट दिए जाने की संभावना है।
केरल की सीटों पर भी बैठक में चर्चा हुई और 5-6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो सृकता है। इसके बाद राजस्थान की सीटों पर चर्चा हुई। राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चर्चा हुई और छिंदवाड़ा को लेकर खास रणनीति बनाई गई। इसके बाद गुजरात, झारखंड, उत्तराखंड, गोवा, असम और दिल्ली के उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई। उत्तराखंड में कई मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट मिल सकता है। रात करीब 3:15 पर यह बैठक खत्म हुई।
यह भी बताया जा रहा है कि बीजेपी की कोशिश है कि 10 मार्च तक 300 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएं।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान नेताओं द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा हुई।
सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों की लिस्ट एक-दो दिन में जारी हो सकती है। इसमें PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नाम हो सकते हैं।
संभावना- 2019 से 33% ज्यादा महिला प्रत्याशी होंगी
लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी उतार सकती है। बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी सहित रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं को कहां से उतारा जाए, इस पर भी मंथन हुआ। सूत्रों ने बताया कि इस बार महिला प्रत्याशियों की संख्या पिछले बार से 33% ज्यादा हो सकती है।