नई टिहरी।
टिहरी में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को कोलधार में कई गांवों के ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें ग्रामीणों ने मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिए भूमि दान देने की बात कही। जल्द ही ग्राम सभा चयनित भूमि का प्रस्ताव टिहरी विधायक को सौंपेगी।
टिहरी में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए क्षेत्र के ग्रामीण भूमि देने के लिए आगे आए हैं। रविवार को कोलधार गांव में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास के लिए मेडिकल कालेज की शीघ्र स्थापना की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि टिहरी में मेडिकल काॅलेज खुलने से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। इसके अलावा स्थानीय छात्रों को बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा। कोलधार के पूर्व प्रधान सुरेंद्र उनियाल ने कहा कि गांव में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए पर्याप्त जमीन है। बताया कि कमी होने पर आस-पास के गांव वाले भी जमीन देने को तैयार हैं। बताया कि भूमि का चयन हो चुका है और जल्द ही ग्राम सभा की आम सहमति का प्रस्ताव तैयार कर विधायक किशोर उपाध्याय को सौंपा जाएगा। बैठक में कोलधार, चामनी, केमवाल गांव, लामकोट, सेमल्टा, जगधार, क्यारी सहित कई गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।
इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार बहुगुणा, प्रमुख शिवानी बिष्ट, भाजपा नेता प्रमोद उनियाल, राखी राणा, उपेंद्र दत्त उनियाल, ध्यान सिंह मखलोगा, कुंवर सिंह मखलोगा, गंभीर सिंह मखलोगा, मदन मोहन उनियाल, अजय उनियाल, राकेश उनियाल आदि थे