माघी अमावस्या आज और कल:तीर्थ स्नान और दान की अमावस्या मंगलवार को, मिलेगा हजार गाय दान करने का पुण्य

पंडित उदय शंकर भट्ट

Uttarakhand

अमावस्या तिथि आमतौर पर एक दिन की होती है लेकिन कई बार ऐसा संयोग बनता है कि अमावस्या और दूसरी तिथियां दो दिनों की हो जाती है। इस साल जनवरी और फरवरी में कुछ ऐसा ही संयोग बनने जा रहा है। हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि खास तौर पर सोमवार, मंगलवार और शनिवार की अमावस्या का काफी महत्व बताया गया है। इस दिन स्नान, दान व तर्पण करना बहुत ही पुण्यदायक और लाभदायक माना गया है। माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है।

Uttarakhand
Uttarakhand

अमावस्या आज 31 जनवरी सोमवार को दोपहर बाद शुरू हो रही है। ऐसे में तीर्थ स्नान और दान कल मंगलवार को किया जाएगा। स्नान आदि सूर्योदय के समय से होता है, इसलिए मौनी अमावस्या का स्नान-दान 01 फरवरी को है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *