टिहरी विधानसभा: कांग्रेस प्रत्याशी धन सिह नेगी का जनसम्पर्क जारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने महावीर गुनसोला

नई टिहरी।

Uttarakhand

उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता टिहरी के पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने एक प्रेस बयान में कहा कि टिहरी सहित सभी 6 सीटों पर कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत रही है। कहा कि जनता ने महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है और हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में जनता देख रही है।

आज टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धन सिह नेगी ने जाखणीधार ब्लॉक में जनसंपर्क किया। अलग टोलियों में इस जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व प्रतियाशी नरेंद्र चंद रमोला, नगर पालिक नई टिहरी की अध्यक्ष सीमा करषाली, आकाश करषाली, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्शनी रॉवत, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, साब सिह सजवाण, महावीर गुनसोला, मारकंडे, विनोद चमोली, सत्ये सिह, मुसर्रफ अली मुर्तजा बेग, बसीर अहमद,संदीप कण्डासी, विक्रम उनियाल, रणवीर राणा, देवेश्वरी सेमल्टी, राकेश पँवार, वीरेंद्र लाम्बा, विक्रम लाम्बा, एतवार सिह, महिपाल पँवार, दर्शन लाल सहित कई लोगों ने धन सिह नेगी का जाखणीधार आगमन पर अभिनंदन किया।

Uttarakhand
Uttarakhand

कार्यर्ताओं के बीच पहुँच कर धन सिह नेगी ने कहा कि ‘पहले मैं जिस दल में था, उसके नेताओ ने मेरे साथ धोखा ओर छल कपट किया। जब मैं हताश निराश हो गया तब मुझे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने सहारा देकर मेरा मनोबल बढ़ाया और मुझे कांग्रेस पार्टी में आमंत्रित कर ज्वाइनिंग करवाई और कांग्रेस का टिकट देकर टिहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का निर्देश दिया, मैं आज आपके बीच मे हूँ। वहीं, आज कांग्रेस ने जाखणीधार ब्लॉक में महावीर गुनसोला को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *