हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर के प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह रावत को विश्वविद्यालय के कुलपति पद का नया दायित्व सौंपा गया है। राजभवन की ओर से जारी आदेश के अनुसार वह अगले नियमित कुलपति या 6 माह तक इस पद पर बने रहेंगे जिसके आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर 3 वर्ष तक सेवा देने वाले डॉ पीपी ध्यानी के सेवानिवृत्त होने के बाद अब विवि के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह रावत को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति पद का नया दायित्व सौंपा गया है। बताते चलें कि पूर्व में प्रो. महावीर सिंह रावत पिछले आठ वर्षों तक डोईवाला महाविद्यालय में प्राणी विभाग विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उसके बाद शासन ने प्रो. रावत को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया था। परीक्षा नियंत्रक के साथ ही प्रो. रावत प्रभारी कुलसचिव के पद पर डॉ पीपी ध्यानी के नेतृत्व में काम कर चुके हैं। प्रो. रावत के बेहतरीन काम को देखते हुए विश्वविद्यालय ने उन्हें पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर का प्राचार्य बनाया था। शासकीय कार्यों में अनुशासन प्रिय व छात्र हितों को अपनी प्राथमिकता मानने वाले प्रो. रावत की इस पद पर ताजपोशी से विश्वविद्यालय के कार्यों के संपादन में गति प्राप्त होगी।