चंबा का महेश कोठारी नेवी में बना सब लेफ्टिनेंट, विशाखापट्टनम में मिली पहली पोस्टिंग

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी। चंबा के निकट हडम गांव के महेश कोठारी ने गांव और परिवार वालों का नाम रोशन किया है। वह भारतीय नेवी में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं। महेश चार साल के कड़े प्रशिक्षण के बाद इंडियन नौसेना अकादमी एंजिमाला, केरल से पास आउट हुए हैं। महेश की उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Uttarakhand
Uttarakhand

महेश कोठारी की प्रारंभिक शिक्षा चंबा में हुई। उसके बाद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद महेश का चयन इंडियन नेवल अकादमी एंजिमाला केरल में हुआ। यहां से महेश आज 26 नवंबर को बतौर सब लेफ्टिनेंट पास आउट हुए। मुख्य अतिथि की उपस्थिति में उनको बैच लगाए गए। महेश 26 दिसंबर को इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट अपना पदभार संभालेंगे। पासिंग आउट परेड के दौरान महेश के साथ पिता कृष्णा कोठारी, माता देवेश्वरी देवी मौजूद थे। महेश की तैनाती विशाखापट्टनम में हुई है। महेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। पिता कृष्णा कोठारी का कहना है कि बेटे महेश की इच्छा नेवी में जाना चाहता था। उसके सपने को साकार करने के लिए उन्होंने उसका साथ दिया। यही कारण है कि वह आज अपनी चाहत को पूरा कर रहा है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *